बिशुनपुरा / अजीत कुमार रंजन
गढ़वा:- बिशुनपुरा प्रखंड मुख्यालय के बिशुनपुरा पंचायत भवन में बहुजन समाज पार्टी के गढ़वा जिला अध्यक्ष सुनिल कुमार गौतम के अध्यक्षता में नई सेक्टर कमेटी गठन को लेकर की गई बैठक। जहां विश्रामपुर विधानसभा से आए प्रदेश अध्यक्ष राजन मेहता, भवनाथपुर विधानसभा के विधायक पद के उम्मीदवार सह प्रदेश महासचिव बहुजन समाज पार्टी मनीष कुमार सिंह एवं जिला अध्यक्ष सुनिल कुमार गौतम सहित सभी उपस्थित लोगों ने सर्वप्रथम बाबा साहब डा. भीम राव अम्बेडकर के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया। जिसके बाद सभिलोगो ने एक दूसरे को फूल गुच्छ देकर सम्मानित भी किया।
भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के बहुजन समाज पार्टी के विधायक उम्मीदवार मनीष कुमार सिंह ने बताया की आज भवनाथपुर विधानसभा का हाल यह है की लोग रोजगार हेतु रोज पलायन कर रहे हैं अगर हमारे यहां रोजगार दी जाती तो हमारे लोग प्रदेश अपने जान गवाने क्यूं जाते। वहीं राजन मेहता ने बताया की आज आप मणिपुर, उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश के हाल के बारे पता होगा जहां दलित, आदिवासी लोगों के साथ किस प्रकार व्यवहार किया जा रहा है। वहीं उन्होंने बताया की इसके लिए बहुजन समाज पार्टी 13 अगस्त को रांची में अत्याचार के विरोध में एक कार्यक्रम रखा है जो राज्य स्तरीय होगी।
वहीं नए सेक्टर के टीम के गठन में बिशुनपुरा बहुजन समाज पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष केलिए सुदामा राम, उपाध्यक्ष केलिए दयाशंकर गुप्ता, सचिव हसमत अंसारी, महासचिव कुंदन मेहता, कोषाध्यक्ष मनोज कुमार रवि, प्रखंड प्रभारी केलिए तबरेज अंसारी तथा संजीव भुइयां उर्फ छोटन भुइयां को चुना गया।
वहीं बैठक में झारखंड प्रदेश अध्यक्ष राजन मेहता, भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक उम्मीदवार सह प्रदेश महासचिव मनीष कुमार सिंह, बहुजन समाज पार्टी गढ़वा जिला अध्यक्ष सुनिल कुमार गौतम, उपाध्यक्ष श्रवण कुमार कुशवाहा, विश्रामपुर विधानसभा प्रभारी बीरेंद्र बौद्ध, पूर्व कोषाध्यक्ष आशिवनी पाण्डेय, अमेश राम, सुदामा राम, दयाशंकर गुप्ता, रामशकल राम, उमेश कुमार मेहता, खुशलाल पासवान, प्रगाश राम, हसमत अंसारी, सोनू कुमार, रविरंजन बाबु, अरविन्द कुमार पासवान, शिक्षक शंभू राम, नेजाम अंसारी, मनोज कुमार रवि सहित अन्य लोग उपस्थित थे।