---Advertisement---

बिशुनपुरा: मुखिया प्रतिनिधि ने दुर्गा पूजा पंडाल का किया उद्घाटन

On: September 22, 2025 2:15 PM
---Advertisement---

बिशुनपुरा (गढ़वा): बिशुनपुरा प्रखंड मुख्यालय के ग्राम पंचायत पतिहारी स्थित जय मां दुर्गा महासंघ, हुरही के दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन मुखिया प्रतिनिधि मुन्ना अंसारी ने फीता काटकर किया।

उद्घाटन समारोह में संबोधित करते हुए मुन्ना अंसारी ने कहा कि दुर्गा पूजा बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है और यह पर्व आपसी मिल-जुलकर रहने का संदेश देता है। उन्होंने पूजा समिति को चंदा स्वरूप सहयोग राशि भी प्रदान की और बताया कि बीते 10 वर्षों से वे पंचायत के सभी दुर्गा पूजा पंडालों में सहयोग करते आ रहे हैं।

उन्होंने मां दुर्गा से पंचायत की सुख-समृद्धि की कामना भी की।
मौके पर महासंघ के अध्यक्ष राधेश्याम सिंह, सचिव रामसुंदर यादव, कोषाध्यक्ष जगदीश बैठा, नथुनी सिंह, अजय यादव, रामप्रीत सिंह, रामचंद्र यादव, विनय यादव, संजय कुमार गुप्ता, सुदर्शन मिस्त्री समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now