बिशुनपुरा (गढ़वा): बढ़ती ठंड और ठिठुरन को देखते हुए बिशुनपुरा अंचलाधिकारी खगेश कुमार ने अंचल क्षेत्र के सार्वजनिक स्थानों जैसे लाल चौक, चक-चक मोड़, टेंपू स्टैंड सहित अन्य जगहों पर अलाव की व्यवस्था कराई। अलाव की व्यवस्था होने पर बिशुनपुरा प्रखंड क्षेत्र के लोगों ने अंचलाधिकारी के प्रति आभार व्यक्त किया।
बिशुनपुरा: ठंड से बचाव के लिए सीओ ने कराई अलाव की व्यवस्था












