बिशुनपुरा: जिला सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी ने विद्यालयों का किया औचक निरीक्षण,दिए कई आवश्यक निर्देश

Estimated read time 1 min read
Spread the love

बिशुनपुरा / अजीत कुमार रंजन

बिशुनपुरा(गढ़वा):- जिला सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी शंभूदत मिश्रा ने मंगलवार को बिशुनपुरा प्रखंड के विभिन्न सरकारी विद्यालयों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यालय में शिक्षा की व्यवस्था, साफ-सफाई, बच्चों को बैठने की व्यवस्था, शिक्षकों की उपस्थिति, पानी, सहित विभिन्न बिंदुओं पर गहनता पूर्वक जांच की तथा संबंधित विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिला सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी ने नव प्राथमिक विद्यालय अमहर टांडी, राजकीय मध्य विद्यालय अमहर व राजकीय मध्य विद्यालय का निरीक्षण किया। मौके पर शंभू दत्त मिश्रा ने कहा कि इस अभियान में विशेष रुप से नामांकित एवं ड्रॉप आउट बच्चों को स्कूल तक लाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसके लिए न सिर्फ सरकारी बल्कि सामूहिक स्तर से प्रयास करने की जरूरत है। वहीं उन्होंने कहा कि सभी अभिभावक, शिक्षक, स्कूल प्रबंधन समिति और जनप्रतिनिधियों के आपसी समन्वय से ही यह लक्ष्य की प्राप्ति हो सकती है। उन्होंने बताया कि इस अभियान की अवधि 16 जून से 15 जुलाई तक है। मौके पर ऑफिस असिस्टेंट सुरेंद्र नाथ चौबे, बिशुनपुरा बीपीएम सुदीप श्रीवास्तव मौजूद थे।