बिशुनपुरा(गढ़वा): बिशुनपुरा प्रखंड मुख्यालय के बिशुनपुरा अंबेडकर नगर में बीते दिन मंगलवार की शाम आई तेज आंधी तूफान में पेड़ गिरने से घर की सप्लाई के लिए आ रही 440 वोल्टेज के 2 पोल तथा तार गिर गया। जिससे लगभग 50 घंटों से लगभग एक सौ घरों की बिजली सप्लाई बाधित है। जिससे तेज धूप गर्मी में पेयजल की समस्या उत्पन्न हो रही है।
वहीं आपको बताते चलें इस एरिया में पूर्व की भांति अभी भी नंगा तार से लोगों के घर तक बिजली पहुंचती है। जो कभी कभी हवा तथा पेड़ पौधे के सम्पर्क में आने से टूट कर गिर जाती है और बिजली की समस्या उत्पन्न हो जाती है। वहीं इस सम्बंध में श्री वंशीधर नगर(नगर उंटारी) बिजली विभाग के एसडीओ दिपक कुमार ने बताया की यह आंधी तूफान से लगभग पूरे क्षेत्र में क्षति हुई है। जिसे ससमय ठीक कर दिया जायेगा और लोगों को बिजली की समस्या नहीं झेलनी पड़ेगी।