---Advertisement---

बिशुनपुरा: एक सप्ताह से जला है ट्रांसफार्मर, सैकड़ों घर अंधेरे में

On: June 26, 2025 2:52 AM
---Advertisement---

अजीत कुमार रंजन

बिशुनपुरा (गढ़वा): बिशुनपुरा प्रखंड मुख्यालय के बिशुनपुरा रानी बगीचा समीप संध्या मोड़ बाजार परिसर का ट्रांसफार्मर बीते 19 जून को जल गया। जिसके चलते बाजार परिसर, थाना भवन सहित सैकड़ों घर अंधेरे में डूब गए हैं। वहीं बिजली नहीं रहने के कारण बच्चों की पढ़ाई भी बाधित हो रही है। बिजली नहीं रहने के कारण थाना परिसर भी अंधियारे में डूबा हुआ है। यहां सोलर पैनल तो है परंतु बारिश के मौसम के कारण वह भी चार्ज नहीं हो पा रहा है। वहीं ग्रामीणों ने बिजली विभाग से 200केवी ट्रांसफार्मर की मांग की है।

इस विषय में मोबाईल से संपर्क करने पर बिजली विभाग के एसडीओ प्रदीप सिंह ने बताया की इसकी जानकारी मुझे मिली है, 2 दिनों के अन्दर ट्रांसफार्मर को बदला जायेगा।

मौके पर शिक्षक अशोक कुमार मेहता, श्यामलाल गुप्ता, एस कुमार गुप्ता, दिलीप गुप्ता, अशोक गुप्ता, अकलू प्रसाद गुप्ता, पृथ्वीनाथ पाल, दशरथ चंद्रवंशी, सचिन चंद्रवंशी, श्रवण मेहता, विकाश शर्मा सहित अन्य ग्रामीण लोग उपस्थित थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now