---Advertisement---

बिशुनपुरा: इंडिया गठबंधन के चुनाव कार्यालय का हुआ उद्घाटन

On: October 24, 2024 1:57 AM
---Advertisement---

अजीत कुमार रंजन

बिशुनपुरा (गढ़वा):-  झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक प्रत्याशी अनंत प्रताप देव उर्फ छोटे राजा के पुत्र मानवेंद्र प्रताप देव(मनु बाबा) ने बिशुनपुरा टेंपू स्टैंड स्थित इंडिया गठबंधन के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन फीता काट कर किया। इस मौके पर मानवेंद्र प्रताप देव ने कहा कि प्रखंड में कार्यालय खोले जाने से कार्यकर्ताओं को कार्य करने में सुविधा होगी। कार्यालय प्रतिदिन समयानुसार खोला जाएगा। पार्टी को सशक्त बनाने के लिए और प्रखंड स्तरीय बैठक करने के लिए अब कार्यकर्ताओं को कोई परेशानी नहीं होगी। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता घर घर जन सम्पर्क करते हुए सरकार द्वारा संचालित सभी कल्याण कारी योजनाओं की जानकारी दें तथा अपने पक्ष में मतदान करने की अपील करें। इसके पूर्व कार्यक्रताओं ने मानवेंद्र प्रताप देव का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।

इस मौके पर राजद नेता शिवबचन यादव, प्रखंड अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह, युवा प्रखंड अध्यक्ष संजीव कुमार रवि, शिवकुमार ठाकुर, सचिन गुप्ता, मानिक गुप्ता, सजंय गुप्ता, महेंद्र सोनल, सुधीर सिंह, श्यामसुंदर चंद्रवंशी, विभूति पांडेय, अमरेश पाल, ऐनुल अंसारी, ज्ञासुदीन अंसारी , हेमेंद्र चंद्रवंशी, संजय चंद्रवंशी, सुदामा राम, आलम अंसारी, उमेश मेहता, सुनील पासवान, मनीष रवि, रविरंजन रवि सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now