बिशुनपुरा / अजीत कुमार रंजन
बिशुनपुरा(गढ़वा):- बिशुनपुरा प्रखंड मुख्यालय के राज राजेन्द्र प्रताप देव उच्च विद्यालय बिशुनपुरा में दिनांक 8 अक्टूबर 2023 दिन रविवार को भू- मापक (अमीन) प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत् सर्व शिक्षण सेवा संस्थान के द्वारा हुई परीक्षा आयोजित।
जहां शिक्षक राहुल कृति ने बताया की यहां पूरे गढ़वा जिला के अन्य हिस्सों से कुल 50 परीक्षार्थी उपस्थित हुए। जहां दो पाली में शांतिपूर्ण परीक्षा हुई संपन्न। वहीं भू- मापक (अमीन) की तैयारी हेतु लगभग 3 महीनों से क्लास एवं प्रेक्टिकल की जानकारी दी जा रही थी।