---Advertisement---

बिशुनपुरा: नए बीडीओ व सीओ ने संभाला पदभार

On: December 6, 2024 11:47 AM
---Advertisement---

अजीत कुमार रंजन

बिशुनपुरा (गढ़वा): बिशुनपुरा प्रखंड में नए बीडीओ एवं सीओ के रूप मे राजेश कुमार ने गुरुवार को निवर्तमान बीडीओ प्रमोद कुमार से पदभार लिया। निवर्तमान बीडीओ सह सीओ प्रमोद कुमार ने बुके देकर नए बीडीओ का स्वागत किया। साथ ही प्रमोद कुमार को विदाई दी गयी। इस मौके पर प्रमोद कुमार ने कहा कि अपने कार्यकाल में सभी का भरपूर सहयोग मिला। यहां के लोगों का व्यवहार कुशल है। बिशुनपुरा की यादें जेहन मे हमेशा रहेगी। वहीं नये बीडीओ ने कहा कि सभी के सहयोग से हम विकास कार्यों को और गति देंगे। सुदूर ग्रामीण इलाकों तक विकास योजनाएं पहुंचाना हमारी प्राथमिकता होगी। मजदूरो के पलायन रोकने का काम प्राथमिकता के आधार पर किया जायेगा।

इस मौके पर प्रखंड नाजिर मुकुल कुमार, सीआई जयप्रकाश गुप्ता, अंचल कर्मचारी जितेंद्र कुमार, बीपीओ डिम्पल गुप्ता, जेई रोहित कुमार गुप्ता, जेई यशवंत सिंह, अंचल सहायक अमल सिंह, आवास कोर्डिनेटर निरंजन मिश्रा, पंचायती राज कोर्डिनेटर सुबोध कुमार, पंचायत सेवक विकास कुमार, जगदीश राम, रोजगार सेवक चंद्रकांत कुमार, नागवंत कुमार, उदय राम, प्रखंड ऑपरेटर एजाज अंसारी, पंकज कुमार, अंचल ऑपरेटर अरविंद मेहता, अखिलेश मेहता, मुखिया प्रतिनिधि प्रवीण यादव, पंकज सिंह, अशोक पासवान, मुन्ना अंसारी सहित प्रखंड एवं अंचल कर्मी ने नए बीडीओ का स्वागत एवं निवर्तमान बीडीओ का विदाई किया गया।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now