गढ़वा :- बिशुनपुरा थाना परिसर में बिशुनपुरा थाना प्रभारी बुधराम सामद के अध्यक्षता में शांति समिती की बैठक की गई। बैठक का संचालन विधायक प्रतिनिधि कृष्णा विश्वकर्मा ने किया जिसमें विभिन्न समुदाय के आए लोगों से थाना प्रभारी बुधराम सामद ने त्यौहार की तैयारियों को लेकर उन सब की राय जानी तथा विचार विमर्श किया। बैठक में थाना प्रभारी ने बताया की आप सब मिल जुल कर भाईचारे के साथ इस त्योहार को सम्पन्न करें हमारी यही आप सब से निवेदन है। जिला परिषद् सद्स्य शंभू राम चंद्रवंशी ने सभी उपस्थित लोगों से निवेदन करते हुए कहा कि हमलोगों को आज तक कहीं से कोई शिकायत नहीं आई है जिसे हमलोग इस गरिमा को बचाते हुए हमलोग इस बार भी अपनी पर्व को शांति पूर्ण व भाईचारे के साथ मनाएंगे जिससे समाज में अच्छा संदेश जाए।
इस त्योहार को लेकर उपद्रियों पर पुलिस की पैनी नज़र रहेगी जिससे कहीं किसी को कोई दिक्कत का सामना न करना पड़े। वहीं उपास्थित लोगों ने सर्व सहमती से ईद उल जोहा बकरीद पर्व को शांती और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने का भी निर्णय लिया। वहीं बैठक में बिशुनपुरा अंचलाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी सहित प्रखंड के सभी मुखिया अनुपस्थित रहे।
शांति समिती की बैठक में बिशुनपुरा जिला परिषद् सदस्य शंभू राम चंद्रवंशी, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि चन्दन कुमार मेहता, बीस सूत्री अध्यक्ष शैलेंद्र प्रताप देव, एसआई निमिर हेस्सा, विधायक प्रतिनिधि जितेंद्र दीक्षित, अमहर पंचायत समिति सदस्य भरदुल राम चंद्रवंशी, अनुल अंसारी, पतिहारी पंचायत समिति सदस्य सुरेश राम, आलम बाबू, लतीफ अंसारी, हसमत अली, उदेश चंद्रवंशी, शोभनाथ यादव, वीरेंद्र कुमार सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे।
बिशुनपुरा / अजीत कुमार रंजन