शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाए ईद उल अजहा का पर्व: एसडीपीओ

Estimated read time 1 min read
Spread the love

गढ़वा :- सदर थाना परिसर में बकरीद को लेकर शांति समिति की बैठक एसडीपीओ अवध कुमार यादव की अध्यक्षता में हुई। बैठक में उपस्थित हिंदू और मुस्लिम समुदाय के लोगों ने आपसी सौहार्द एवं शांतिपूर्ण वातावरण में बकरीद मनाने का निर्णय लिया।

बैठक को संबोधित करते हुए एसडीपीओ अवध कुमार यादव ने कहा कि गढ़वा जिले में सभी तरह की पर्व त्योहार आपसी भाईचारे और प्रेम के साथ मनता आया है। पुलिस को उम्मीद है इस बार का बकरीद भी आपसी भाईचारे के साथ मनाएंगे उन्होंने बताया कि बकरीद पर्व के दिन किसी भी तरह की घटना की सूचना मिले तो उसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दें पुलिस उक्त मामले को गंभीरता पूर्वक देखेगी। उन्होंने बैठक में उपस्थित सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि त्योहार मनाने के दौरान किसी भी तरह की घटनाएं नहीं हो इसका आप विशेष ख्याल रखें। प्रभारी थाना प्रभारी केके साहु ने कहा कि त्यौहार के दिन प्रातः 6:00 बजे से 8:00 बजे तक की नमाज संपन्न करें, प्रतिबंधित पशुधन की बली नही दे, सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने से बचें, क्योंकि भड़काऊ पोस्ट करने वाले के ऊपर प्रशासन द्वारा पैनी निगाह रखी जा रही है, जनप्रतिनिधि तथा बुद्धिजीवी लोग अपने-अपने क्षेत्रों में असामाजिक तत्वों पर निगाह रखें।

अवध यादव ने लोगों को आश्वस्त किया कि सूचना मिलने के बाद 10 मिनट के अंदर प्रशासन आपके पास होगा। बैठक में जेएमएम प्रखंड अध्यक्ष फुजैल अहमद, मुखिया शरीफ अंसारी, महुलिया मुखिया प्रतिनिधि वीरेंद्र राम, चिरौंजीया मुखिया प्रतिनिधि श्रीकांत दुबे, मासूम खान, मुरली श्याम सोनी, डॉक्टर मुरली गुप्ता, सविता देवी, राजकुमार मद्धेशिया मुजीब उर रहमान, अचला मुखिया मुखराम भारती सहित अन्य लोग उपस्थित थे,