बिशुनपुरा(गढ़वा): बिशुनपुरा पुलिस ने तीन वारंटियों को गिरफ्तार कर 15 जुलाई दिन मंगलवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। वारंटी 1. श्याम नारायण बिआर, पिता तपेश्वर बिआर 2. मंजू राम, पिता अमीर चंद्र राम, दोनों पता अमहर 3. कांड संख्या-36/25 में राजा बाबू उर्फ मोहम्मद कैफ, पिता मोहम्मद अशफाक अंसारी पता पतिहारी, तीनों थाना बिशुनपुरा को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। इस सम्बंध में बिशुनपुरा थाना प्रभारी राहुल सिंह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ कोर्ट से वारंट निर्गत था। जिसके आलोक में तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।