---Advertisement---

बिशुनपुरा पुलिस ने चार पेटी शराब के साथ दो युवकों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

On: December 25, 2024 11:40 AM
---Advertisement---

अजीत कुमार रंजन

बिशुनपुरा (गढ़वा):- 24 दिसंबर दिन मंगलवार को बिशुनपुरा थाना के सामने श्री बंशीधर नगर(नगर उंटारी), रमना,मंझिआंव मुख्य सड़क पर पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान दो युवकों को उत्तर प्रदेश से लाए अंग्रेजी शराब के साथ पकड़ा गया। जिसे बिशुनपुरा थाना कांड संख्या- 68/24, दिनांक-24 दिसंबर 2024, धारा- 274/ 275/ 292/3(5) बी0एन0एस0 एवं 47(ए) उत्पादन अधिनियम के प्राथमिकी अभियुक्त (1)दीपक कुमार सिंह, उम्र करीब-30 वर्ष, पिता-विक्रम सिंह (2)बुचन भुइयां, उम्र-23 वर्ष, पिता- बानु भुईयां, दोनों पता करुई, थाना मंझिआंव, जिला गढ़वा को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

उक्त अभियुक्तों को चार पेटी अंग्रेजी शराब के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। इस विषय में थाना प्रभारी राहुल सिंह ने बताया कि इन लोगों के द्वारा उत्तर प्रदेश के विनडमगंज से सस्ते दरों पर शराब लाकर गढ़वा जिला के अन्य हिस्सों में इसे बेचा करते थे। जिसे वाहन जांच के क्रम में पकड़ा गया तथा जेल भेजी गई।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now