---Advertisement---

सड़क सुरक्षा नियम के तहत् बिशुनपुरा पुलिस ने बताई ट्रैफिक नियमों की जानकारी

On: December 11, 2023 10:42 AM
---Advertisement---

अजीत कुमार रंजन

बिशुनपुरा(गढ़वा):- बिशुनपुरा थाना पीएसआई अजीत कुमार के द्वारा आज दिन सोमवार को बिशुनपुरा पंचायत के सभागार कक्ष में सड़क सुरक्षा(ट्रैफिक नियम) की दी गई लोगों को जानकारी।

जहां पीएसआई अजीत कुमार ने उपस्थित लोगों के बीच ट्रैफिक नियम से संबंधित मोटरसाइकिल स्टार्ट करने से पहले हेलमेट लगाना, कार स्टार्ट करने से पहले सीट बेल्ट लगाना, 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को गाड़ी नहीं देना तथा 18 वर्ष से कम आयु में गाड़ी नहीं चलाना, गाड़ी स्पीड नहीं चलाना, स्पीड लिमिट ट्रैफिक सिग्नल को देखकर गाड़ी चलाना, मोटरसाइकिल पर ट्रिपल लोडिंग नहीं चलना, मोटरसाइकिल पर हमेशा दो लोग को बैठना तथा दोनों को हेलमेट लगाकर चलना, शराब पीकर गाड़ी नहीं चलाना, गाड़ी चलाते समय कान में इयरफोन जैसे ध्वनि यंत्र उपयोग नहीं करना आदि जैसे ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी।

वहीं उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए बताया की अगर आपलोग ट्रैफिक नियमों का पालन करते हैं तो दुर्घटना के परे रहेंगे।

मौके पर बिशुनपुरा थाना पीएसआई अजीत कुमार, बिशुनपुरा पंचायत मुखिया प्रतिनिधि प्रवीण कुमार यादव, मनोज यादव, उखमजी यादव, मनोज गुप्ता, प्रवेश गुप्ता, चंदन गुप्ता, राजू शर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now