---Advertisement---

बिशुनपुरा पुलिस ने गुम हुआ मोबाइल किया बरामद, CEIR पोर्टल से ट्रेस किए गए फोन को मालिक को सौंपा

On: November 2, 2025 8:34 PM
---Advertisement---

अजित कुमार रंजन

बिशुनपुरा (गढ़वा): बिशुनपुरा थाना क्षेत्र के अमहर खास निवासी हरिओम कुमार चंद्रवंशी (पिता – सुदर्शन चंद्रवंशी) का मोबाइल फोन 28 अक्टूबर (मंगलवार) को खो गया था। मोबाइल खोने के मात्र पांच दिनों के भीतर पुलिस ने सीईआईआर पोर्टल की मदद से मोबाइल को बरामद कर आज 2 नवंबर (रविवार) को मालिक को सुपुर्द कर दिया।

थाना प्रभारी राहुल सिंह ने बताया कि बिशुनपुरा पुलिस तकनीक का उपयोग कर त्वरित कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने आम जनता से अपील की कि यदि किसी को किसी का खोया मोबाइल मिलता है, तो तुरंत थाना को सूचित करें ताकि मोबाइल सही मालिक तक पहुंच सके।

फोटो : थाना प्रभारी

साथ ही सभी मोबाइल दुकानदारों को निर्देश दिया गया है कि यदि कोई व्यक्ति मोबाइल का लॉक खुलवाने आए तो इसकी सूचना थाना को अनिवार्य रूप से दें, ताकि चोरी या खोए मोबाइल का दुरुपयोग रोका जा सके।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now