अजित कुमार रंजन
बिशुनपुरा (गढ़वा): बिशुनपुरा थाना क्षेत्र के अमहर खास निवासी हरिओम कुमार चंद्रवंशी (पिता – सुदर्शन चंद्रवंशी) का मोबाइल फोन 28 अक्टूबर (मंगलवार) को खो गया था। मोबाइल खोने के मात्र पांच दिनों के भीतर पुलिस ने सीईआईआर पोर्टल की मदद से मोबाइल को बरामद कर आज 2 नवंबर (रविवार) को मालिक को सुपुर्द कर दिया।
थाना प्रभारी राहुल सिंह ने बताया कि बिशुनपुरा पुलिस तकनीक का उपयोग कर त्वरित कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने आम जनता से अपील की कि यदि किसी को किसी का खोया मोबाइल मिलता है, तो तुरंत थाना को सूचित करें ताकि मोबाइल सही मालिक तक पहुंच सके।

साथ ही सभी मोबाइल दुकानदारों को निर्देश दिया गया है कि यदि कोई व्यक्ति मोबाइल का लॉक खुलवाने आए तो इसकी सूचना थाना को अनिवार्य रूप से दें, ताकि चोरी या खोए मोबाइल का दुरुपयोग रोका जा सके।













