---Advertisement---

बिशुनपुरा: थाना प्रभारी ने सड़क सुरक्षा, बाल-विवाह, नशा मुक्ति के प्रति छात्र-छात्राओं को किया जागरूक

On: August 12, 2025 5:42 PM
---Advertisement---

अजीत कुमार रंजन

बिशुनपुरा (गढ़वा): बिशुनपुरा थाना प्रभारी राहुल सिंह ने 12 अगस्त दिन मंगलवार को राजकीयकृत माध्यमिक विद्यालय बिशुनपुरा में छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा, बाल विवाह, साइबर सुरक्षा, नशा मुक्ति के प्रति जागरूक किया।

थाना प्रभारी ने बारीबारी से विद्यालय के सभी कक्षाओं में जाकर उपस्थित छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा जैसे हमेशा हेलमेट लगाकर मोटरसाईकिल चलाना, ट्रिपल लोडिंग नहीं चलने, चारपहिया वाहन पर सीट बेल्ट का उपयोग करना, तेज गति से वाहन नहीं चलाना, शराब पीकर वाहन नहीं चलाना, बाल विवाह संबंधित 18 वर्ष के बाद लड़की का शादी एवं 21 वर्ष बाद लड़के का शादी, साइबर सुरक्षा संबंधित लुभावने कॉल मैसेज का जवाब नहीं देना तथा ऑनलाइन पैसा ट्रांजेक्शन में सावधानी बरतने तथा नशा मुक्ति संबंधित विभिन्न प्रकार की जानकारी छात्र छात्राओं को देते हुए थाना प्रभारी राहुल सिंह ने जागरूक किया।

मौके पर बिशुनपुरा थाना प्रभारी राहुल सिंह, विद्यालय के प्रधानाध्यापक अजित पाण्डेय, शिक्षक आलोक प्रताप देव, अरविंद प्रताप देव सहित विद्यालय के छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now