---Advertisement---

बिशुनपुरा: राशन कार्डधारियों को जून में ही मिलेगा तीन माह का अनाज

On: June 3, 2025 12:51 PM
---Advertisement---

अजीत कुमार रंजन

बिशुनपुरा (गढ़वा): जिला आपूर्ति पदाधिकारी के आदेशानुसार सभी राशन कार्डधारियों को जून एवं जुलाई का राशन 1 जून 2025 से 15 जून 2025 तक तथा माह अगस्त का राशन 16 जून 2025 से 30 जून 2025 तक राशन वितरण करना है।

इस विषय में प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी सह प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने कहा

इस विषय में जानकारी देते हुए बिशुनपुरा प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी सह प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने बताया कि विभागीय निर्देश के आलोक में सभी डीलरों को यह निर्देश दिया गया है कि माह जून, जुलाई एवं अगस्त राशन गोदाम से उठाव कर सभी कार्डधारियों को वितरण करना है। इसके लिए जो समय सीमा निर्धारित की गई है। उसके आलोक में माह जून एवं जुलाई का राशन 1 जून 2025 से 15 जून 2025 तक तथा माह अगस्त का राशन 16 जून 2025 से 30 जून 2025 तक राशन वितरण करना है।

वहीं सम्पूर्ण राशन(अनाज) वितरण को पारदर्शिता एवं निष्पक्षता पूर्वक वितरण कराने हेतु अंचल कार्यालय से पंचायतवार पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की गई है। जिसमें जयप्रकाश गुप्ता(राजस्व उप निरीक्षक) पिपरी कला पंचायत, जितेन्द्र कुमार(राजस्व उप निरीक्षक) पतिहारी पंचायत, राकेश बैठा(वीएलडब्ल्यू) सरांग पंचायत, हुसैन अंसारी(पंचायत सचिव) बिशुनपुरा पंचायत, विकाश कुमार(पंचायत सचिव) अहमर खास पंचायत को नियुक्त किया गया है। जिनके देख रेख में राशन वितरण सुनिश्चित किया जाएगा। साथ ही अंचल अधिकारी सह प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा सभी डीलरों को यह निर्देश दिया गया है कि बिना किसी शिकायत के आप कार्डधारियों को राशन वितरण करना सुनिश्चित करेंगे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now