बिशुनपुरा: बज्रपात से हुई सात भेड़ व एक बकरी की मौत” बाल बाल बचा चरवाहा

Estimated read time 1 min read
Spread the love

बिशुनपुरा / अजीत कुमार रंजन

बिशुनपुरा (गढ़वा):- प्रखंड मुख्यालय के पिपरी कला पंचायत अंतर्गत कचनारवा टोला में बारिश के साथ हुई बज्रपात में सात भेड़ व एक बकरी की मौत हो गई। जो मवेशी पिपरी कला के ही कुलदीप पाल का था। जहां भुक्तभोगी चरवाहा ने बताया कि भेंड़ तथा बकरियों को चराने के दौरान अचानक गरज- तड़क और बारिश के साथ जोरों की बज्रपात हो गई। जिससे मवेशी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। भुक्तभोगी ने बताया कि मवेशी की मौत से लगभग 50 हज़ार रुपए की क्षति पहुंची है। उन्होंने इस घटना से संबंधित वरीय पदाधिकारी को सूचित कर मदद की गुहार भी लगाई है।