ख़बर को शेयर करें।

बिशुनपुरा / अजीत कुमार रंजन

बिशुनपुरा(गढ़वा):- आज 2 अक्टूबर आज है राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती। जहां एक तरह पूरे देश मे महात्मा गांधी की जयंती पर 1 अक्टूबर को विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया लेकिन बिशुनपुरा प्रखंड के एकलौता चौक जो राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नाम से जाना जाता है। जो आज दो अक्टूबर के दिन भी छत विछत अवस्था मे पड़ी है और आसपास कचड़े का अंबार लगा हुआ है। जहां खबर लिखे जाने तक न तो चौक की मरम्मत की गई नहीं चौक के आस पास साफ सफाई की गई नहीं प्रतिमा का रंगरोहन किया है। वहीं दूसरी तरफ बिशुनपुरा प्रखंड क्षेत्र में कई जगह पे झाड़ू लेकर टोपी पहनकर फोटो खींचाकर फोटो फेसबुक, वाट्सएप, इंस्ट्राग्राम आदि शोशलमीडिया साईट पर अपलोड करते नजर आ रहे हैं।

वहीं उपस्थित शिक्षक पंकज कुमार गुप्ता ने बताया कि अभी तक किसी ने महात्मा गांधी की जयंती पर सुध नही ली। जहां ऐसा प्रतीत होता है कि गांधी जी की प्रतिमा अस्तित्व विहीन दिख रही है। वहीं उपस्थित भाजपा शोशल मीडिया प्रभारी जितेंद्र दीक्षित ने बताया कि आज यह चौक बने लगभग 20 वर्षों से ऊपर हो गया है आज प्रतिमा छीन भिन्न अवस्था में पड़ी हुई है और इस पर किसी भी जनप्रतिनिधि का ध्यान नहीं है। वहीं उन्होंने बताया कि यहां जनप्रतिनिधि आते हैं केवल माला पहनाकर फोटो खींचाकर चले जाते हैं लेकीन कोई यह नहीं देखता की प्रतीमा का और आसपास का क्या हाल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *