अजीत कुमार रंजन
बिशुनपुरा (गढ़वा): बिशुनपुरा प्रखंड मुख्यालय स्थित पुरानी बाजार शिव चबूतरा के समीप नवयुवक संघ पुरानी बाजार की ओर से छठ महापर्व के अवसर पर व्रतियों के बीच पूजा सामग्री एवं फल का वितरण किया गया।
इस दौरान छठ व्रतियों ने सामग्री और फलहार प्राप्त कर संघ के सदस्यों को आशीर्वाद दिया और उनके इस सेवा भाव की सराहना की।
मौके पर अभिषेक सोनी, निखिल गुप्ता, अमन भंडारी, विक्की सोनी, आदित्य सोनी, रोहित सोनी, विकास गुप्ता, अनूप गुप्ता, कुलदीप गुप्ता, सुनील गुप्ता, मिठू चौरसिया, रंजन चौरसिया, अंकेश गुप्ता, अतुल गुप्ता, अमित गुप्ता सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।
बिशुनपुरा: नवयुवक संघ ने छठ व्रतियों के बीच फल व पूजन सामग्री का किया वितरण













