---Advertisement---

श्री बंशीधर नगर में भाजपा ने मनाया बिहार जीत का जश्न: जमकर किए आतिशबाजी और बांटी मिठाइयां, पूर्व मंत्री रामचंद्र बोले- बिहार से लालू और पप्पू गायब

On: November 14, 2025 5:33 PM
---Advertisement---

शुभम जायसवाल

श्री बंशीधर नगर (गढ़वा)। बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन को मिली ऐतिहासिक और प्रचंड बहुमत की जीत के बाद शुक्रवार को श्री बंशीधर नगर में भारतीय जनता पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया। एनडीए की इस बड़ी जीत से उत्साहित शहरी मंडल भाजपा के नेतृत्व में बस स्टैंड के समीप स्थित मुख्य बाजार में भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं ने जमकर आतिशबाजी कर आसमान को रंगीन रोशनी से जगमगा दिया। उसके बाद सभी ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत की बधाई दी। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पूरे जोश के साथ नरेंद्र मोदी जिंदाबाद, जेपी नड्डा जिंदाबाद, अमित शाह जिंदाबाद, नीतीश कुमार जिंदाबाद, बाबूलाल मरांडी जिंदाबाद आदि के नारे लगाते हुए एनडीए की जीत का स्वागत किया।

इस अवसर पर पूर्व मंत्री रामचंद्र केसरी ने कहा कि बिहार से लालू और पप्पू दोनों गायब हो गए हैं। बिहार की जनता ने जिस अभूतपूर्व बहुमत के साथ एनडीए पर अपना विश्वास जताया है, वह ऐतिहासिक है और हम सभी कार्यकर्ताओं एवं नेताओं के लिए ऊर्जा का बड़ा स्रोत है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास-उन्मुख, पारदर्शी और जनहितकारी नेतृत्व में लोगों ने भरोसा जताया है। यह जनादेश बताता है कि बिहार की जनता विकास, रोजगार, सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे मुद्दों को प्राथमिकता देती है। हम इस विश्वास को बनाए रखने के लिए और अधिक जिम्मेदारी के साथ कार्य करेंगे। संगठन और सरकार मिलकर अब नई गति से काम करेगा, ताकि जनता की आकांक्षाओं को पूरी तरह पूरा किया जा सके।

अनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष लक्ष्मण राम ने कहा कि एनडीए के पक्ष में आए प्रचंड जनादेश ने यह साबित कर दिया है कि बिहार की जनता सुशासन, विकास और स्थिर सरकार को प्राथमिकता देती है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश जिन योजनाओं के तहत आगे बढ़ रहा है, उनकी सकारात्मक छाप बिहार के हर नागरिक तक पहुंची है। इस जीत में गरीब, किसान, युवा, महिला और मजदूर वर्ग की बड़ी भूमिका रही है, जिन्होंने विश्वास के साथ एनडीए को चुना है।

वरिष्ट नेता शैलेश कुमार चौबे ने कहा कि यह चुनाव परिणाम स्पष्ट रूप से दर्शाता है कि बिहार के लोग सकारात्मक राजनीति और विकास की राह पर आगे बढ़ना चाहते हैं। एनडीए को मिला जनसमर्थन सामाजिक न्याय, सुशासन और समग्र विकास की नीतियों की जनता द्वारा दी गई खुली स्वीकृति है। हमारे कार्यकर्ताओं ने जिस लगन और अनुशासन के साथ घर-घर जाकर लोगों से संवाद किया, उसी का परिणाम आज हम सबके सामने है। आने वाले समय में दलित, वंचित, पिछड़े और गरीब समाज के कल्याण के लिए और भी प्रभावी कदम उठाए जाएंगे। यह जीत सिर्फ राजनीतिक जीत नहीं, बल्कि जनता की उम्मीदों और सपनों की जीत है

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में नेता और कार्यकर्ता हुए शामिल

मौके पर अनुसूचित जाति आयोग के पूर्व चेयरमैन शिवधारी राम, जिला अनुसूचित मोर्चा अध्यक्ष लक्ष्मण राम, जिला महामंत्री ओमप्रकाश गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष मथुरा पासवान, मंडल अध्यक्ष विकास पांडेय सहित कुमार कनिष्क, शैलेश चौबे, लालमोहन यादव, अशोक सेठ, अनिल गुप्ता, नंद किशोर प्रसाद, विशाल कुमार, अरुण कुमार, लव चौबे, छोटन कुमार देव, गदाधर पांडेय, उत्कर्ष कुमार, संजय कांस्यकार, दीपक कुमार, सत्यदेव ठाकुर, बबलू चौबे, वीरेंद्र प्रसाद कमलापुरी, उमेश कुमार सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।

Shubham Jaiswal

“मैं शुभम जायसवाल, बीते आठ वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने विभिन्न प्रतिष्ठित अखबारों और समाचार चैनलों में प्रतिनिधि के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले पाँच वर्षों से मैं साप्ताहिक अखबार ‘झारखंड वार्ता’ से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ। पत्रकारिता मेरे लिए केवल पेशा नहीं बल्कि समाज और जनता के प्रति एक जिम्मेदारी है, जहाँ मेरी कलम हमेशा सच और न्याय के पक्ष में चलती है।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

श्री बंशीधर नगर में चोरों का आतंक, एक ही रात में पांच दुकानों में बड़ी चोरी, व्यापारियों में दहशत

एसपी अमन कुमार ने किया श्री बंशीधर नगर थाना का औचक निरीक्षण,थाना व्यवस्था और अनुशासन पर दिए सख्त निर्देश

नगर पंचायत की लापरवाही से बिजली कर्मी की जान खतरे में — बिना परमिट और सुरक्षा के 440 वोल्ट लाइन पर चढ़ा कर्मी, जिम्मेवार कौन?

कार्तिक पूर्णिमा पर श्री बंशीधर मंदिर में भव्य महा भंडारा, सैकड़ों श्रद्धालुओं ने ग्रहण किया प्रसाद

थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार की पहल से एक वर्ष बाद बरामद हुआ गुम मोबाइल, मालिक को सौंपा गया फोन

विधायक अनंत प्रताप देव ने किया 2 करोड़ 73 लाख की लागत से बनने वाली सड़क का शिलान्यास, बोले— विकास की नई राह पर बढ़ रहा है भवनाथपुर क्षेत्र