---Advertisement---

भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने निवर्तमान थाना प्रभारी आदित्य नायक को दी भावभीनी विदाई, उपेंद्र कुमार का हुआ जोरदार स्वागत

On: July 27, 2025 10:26 AM
---Advertisement---

शुभम जायसवाल

श्री बंशीधर नगर (गढ़वा)। नगर ऊंटारी थाना के निवर्तमान थाना प्रभारी आदित्य कुमार नायक के स्थानांतरण पर रविवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधिमंडल द्वारा उन्हें भावभीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल ने श्री नायक को अंगवस्त्र, पुष्पगुच्छ एवं राधा-कृष्ण की तस्वीर भेंट कर उनके कार्यकाल की सराहना की।

विदाई समारोह में बोलते हुए आदित्य नायक ने कहा, श्री बंशीधर नगर में बिताया गया समय मेरे पुलिस जीवन का सबसे यादगार और सिख देने वाला अनुभव रहा। यहां की जनता और सभी राजनीतिक, सामाजिक संगठनों का जो सहयोग मिला, उसके लिए मैं हृदय से आभारी हूं। मैंने हमेशा कोशिश की कि कानून-व्यवस्था को बनाए रखते हुए आमजन की समस्याओं का संवेदनशील समाधान कर सकूं।

वहीं नगर ऊंटारी के नवपदस्थापित थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार का भी भाजपा प्रतिनिधिमंडल द्वारा स्वागत किया गया। थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने स्वागत के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा जनता की सुरक्षा, शांति और विधि-व्यवस्था बनाए रखना मेरी पहली प्राथमिकता होगी। मैं हर वर्ग, हर समुदाय के साथ निष्पक्षता से काम करूंगा और हर पीड़ित को न्याय दिलाने का प्रयास करूंगा। पुलिस और जनता के बीच विश्वास और सहयोग ही एक सुरक्षित समाज की नींव है।

इस अवसर पर उपस्थित भाजपा प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने आदित्य नायक के कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा कि वे एक कर्तव्यनिष्ठ, जनसंपर्क में दक्ष और अनुशासित अधिकारी रहे हैं, जिनके नेतृत्व में क्षेत्र में अपराध नियंत्रण और सामाजिक समरसता को बल मिला। वहीं उपेंद्र कुमार के स्वागत में सभी ने विश्वास जताया कि वे भी अपनी ईमानदारी, कर्मठता और नेतृत्व क्षमता से क्षेत्र की कानून-व्यवस्था को और सुदृढ़ करेंगे।

मौके पर एसी मोर्चा जिलाध्यक्ष लक्ष्मण राम, भाजपा नेता शैलेश कुमार चौबे, अशोक सेठ, विभूति भूषण चौबे, विकास पांडे, अजय कुमार, मुकेश प्रजापति सहित कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।

Shubham Jaiswal

“मैं शुभम जायसवाल, बीते आठ वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने विभिन्न प्रतिष्ठित अखबारों और समाचार चैनलों में प्रतिनिधि के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले पाँच वर्षों से मैं साप्ताहिक अखबार ‘झारखंड वार्ता’ से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ। पत्रकारिता मेरे लिए केवल पेशा नहीं बल्कि समाज और जनता के प्रति एक जिम्मेदारी है, जहाँ मेरी कलम हमेशा सच और न्याय के पक्ष में चलती है।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

नगर ऊंटारी रेलवे स्टेशन पर टिकट एजेंसी पर अवैध वसूली का आरोप,यात्रियों ने किया हंगामा, स्टेशन में की लिखित शिकायत

श्री बंशीधर नगर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: वाहन चेकिंग में पान मसाला लोड तीन वाहन जब्त, दस्तावेज जांच हेतु भेजे गए

गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और अच्छे संस्कार से ही बनेगा सशक्त भारत – आनंद प्रकाश

एमके इंटरनेशनल स्कूल में बच्चों ने केककाट कर धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस, विद्यार्थियों ने दी शानदार प्रस्तुतियां

ब्रेकिंग : केतार में कर्मा पूजा पर पंडा नदी में बड़ा हादसा: स्नान के दौरान दो नाबालिग लड़कियों की मौत, तीन सुरक्षित

श्री बंशीधर नगर में स्थानांतरित इंस्पेक्टर रतन कुमार सिंह को भावपूर्ण विदाई, जितेंद्र कुमार आजाद का हुआ स्वागत