ख़बर को शेयर करें।

शुभम जायसवाल

श्री बंशीधर नगर (गढ़वा)। नगर ऊंटारी थाना के निवर्तमान थाना प्रभारी आदित्य कुमार नायक के स्थानांतरण पर रविवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधिमंडल द्वारा उन्हें भावभीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल ने श्री नायक को अंगवस्त्र, पुष्पगुच्छ एवं राधा-कृष्ण की तस्वीर भेंट कर उनके कार्यकाल की सराहना की।

विदाई समारोह में बोलते हुए आदित्य नायक ने कहा, श्री बंशीधर नगर में बिताया गया समय मेरे पुलिस जीवन का सबसे यादगार और सिख देने वाला अनुभव रहा। यहां की जनता और सभी राजनीतिक, सामाजिक संगठनों का जो सहयोग मिला, उसके लिए मैं हृदय से आभारी हूं। मैंने हमेशा कोशिश की कि कानून-व्यवस्था को बनाए रखते हुए आमजन की समस्याओं का संवेदनशील समाधान कर सकूं।

वहीं नगर ऊंटारी के नवपदस्थापित थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार का भी भाजपा प्रतिनिधिमंडल द्वारा स्वागत किया गया। थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने स्वागत के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा जनता की सुरक्षा, शांति और विधि-व्यवस्था बनाए रखना मेरी पहली प्राथमिकता होगी। मैं हर वर्ग, हर समुदाय के साथ निष्पक्षता से काम करूंगा और हर पीड़ित को न्याय दिलाने का प्रयास करूंगा। पुलिस और जनता के बीच विश्वास और सहयोग ही एक सुरक्षित समाज की नींव है।

इस अवसर पर उपस्थित भाजपा प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने आदित्य नायक के कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा कि वे एक कर्तव्यनिष्ठ, जनसंपर्क में दक्ष और अनुशासित अधिकारी रहे हैं, जिनके नेतृत्व में क्षेत्र में अपराध नियंत्रण और सामाजिक समरसता को बल मिला। वहीं उपेंद्र कुमार के स्वागत में सभी ने विश्वास जताया कि वे भी अपनी ईमानदारी, कर्मठता और नेतृत्व क्षमता से क्षेत्र की कानून-व्यवस्था को और सुदृढ़ करेंगे।

मौके पर एसी मोर्चा जिलाध्यक्ष लक्ष्मण राम, भाजपा नेता शैलेश कुमार चौबे, अशोक सेठ, विभूति भूषण चौबे, विकास पांडे, अजय कुमार, मुकेश प्रजापति सहित कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।