गुमला: गुमला विधानसभा सीट से जनता और सामाजिक मांग का सम्मान करते हुए भारतीय जनता पार्टी के क़द्दावर नेता मिसिर कुजूर जी ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है।
ग्राम सुवरगूड़ा (कुम्हरीया) में सर्व समाज के जनप्रतिनिधियों द्वारा आयोजित बैठक में सर्वसमाज के नेताओं के द्वारा भाजपा के नीति का विरोध किया गया और मिसिर कुजूर को बैठक स्थल पर बुलाकर सभी का राय और निर्णय को बताया गया। जिसके बाद एक स्वर में साथ मिलकर चुनाव लड़ने और विजयी बनने का संकल्प लिया गया।
बैठक को विभिन्न सामाजिक नेताओं ने संबोधित किया और सभी ने आरोप लगाया कि भाजपा ने जनता के नेता, समाज के नेता और एक एक घर का बेटा मिसिर जी को किनारे कर के कुछ व्यक्ति विशेष के नेता और धनबल के दम पर किसी और प्रत्याशी को टिकट दिया है। जिसका सभी कोई विरोध करते है और सभी मिलकर संकल्प के साथ पूरे दमख़म के साथ चुनाव लड़ कर मिसिर कुजूर को विधायक बनाने का संकल्प लेते हैं।
वही सभी प्रबुद्ध जनों और सामाजिक लोगो ने भी मिसिर कुजूर के चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है।
बैठक में मुख्य रूप से चुइयाँ कुजूर, पतराज टोप्पो, लंकेश बाराइक, रोशन मिंज, सकलदीप सिंह, बिनोद बिहारी मिंज, बिट्टू उराव, अनूप बड़ा, रुक्मणी देवी, अष्टमी देवी, सीताराम मिंज, विकास साहू, नेल्सन भगत, नरेश उराव, मदन सिंह, योगेश खड़िया, दीपक कुजूर, अवध साहू, ममता सोरेन, भरत साहू, दीपाकंर साहू, मारथा एक्का, बालमोहन साहू, सूर्या साहू, प्रिंस गुप्ता, लक्ष्मण नागेसिया, आदित्य गुप्ता, अनूप कुमार, सुमित प्रसाद, कंचन सिंह, रंजीत सोनी सहित सैकड़ों की संख्या में नेता उपस्थित थे।