---Advertisement---

किसानों के साथ खेतों में उतरे भाजपा नेता रामाशीष यादव, धान रोपाई कर दिया श्रम का संदेश

On: August 10, 2025 11:04 AM
---Advertisement---

पलामू: भाजपा नेता रामाशीष यादव ने रविवार को बिश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों के खेतों में पहुँचे और किसानों के साथ मिलकर धान रोपाई में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने किसान भाई-बहनों से मुलाक़ात की, उनके हालचाल जाने और उनके परिश्रम को नमन किया।

धान रोपाई के दौरान किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करते हुए रामाशीष यादव ने कहा कि किसान केवल अन्नदाता ही नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति और जीवन के आधार हैं। उनके पसीने की हर बूंद हमारे घरों में अन्न का रूप लेती है। किसानों की खुशहाली और सम्मान मेरी प्राथमिकता है।

उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि बिश्रामपुर विधानसभा में कृषि के विकास, सिंचाई सुविधाओं के विस्तार और किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे।

इस मौके पर ग्रामीणों ने खेतों में काम कर रहे भाजपा नेता के साथ आत्मीय बातचीत की और अपनी समस्याएं साझा कीं। कार्यक्रम में स्थानीय किसान संगठनों के सदस्य और सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now