सूरज वर्मा
केतार (गढ़वा)। केतार थाना क्षेत्र के बतोकलां कला गांव में शुक्रवार को हुए एक दर्दनाक हादसे में भाजपा के वरिष्ठ नेता भगत दयानंद यादव की पत्नी वंदना देवी (49) की बिजली करंट की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना से पूरे गांव और राजनीतिक क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।
घटना के संबंध में भगत दयानंद यादव ने बताया कि शुक्रवार को हुई बारिश के बाद उनके घर की बिजली लाइन में खराबी आ गई थी। इसी क्रम में वंदना देवी स्वयं बिजली लाइन की जांच करने लगीं। प्लास की सहायता से कार्बन हटाने के दौरान अचानक तार टूटकर गिर पड़ा और वे उसकी चपेट में आ गईं। करंट लगते ही उनकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
