---Advertisement---

बिजली करंट की चपेट में आकर भाजपा नेता की पत्नी की मौत, क्षेत्र में शोक की लहर

On: May 23, 2025 8:59 AM
---Advertisement---

सूरज वर्मा

केतार (गढ़वा)। केतार थाना क्षेत्र के बतोकलां कला गांव में शुक्रवार को हुए एक दर्दनाक हादसे में भाजपा के वरिष्ठ नेता भगत दयानंद यादव की पत्नी वंदना देवी (49) की बिजली करंट की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना से पूरे गांव और राजनीतिक क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।

घटना के संबंध में भगत दयानंद यादव ने बताया कि शुक्रवार को हुई बारिश के बाद उनके घर की बिजली लाइन में खराबी आ गई थी। इसी क्रम में वंदना देवी स्वयं बिजली लाइन की जांच करने लगीं। प्लास की सहायता से कार्बन हटाने के दौरान अचानक तार टूटकर गिर पड़ा और वे उसकी चपेट में आ गईं। करंट लगते ही उनकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

वंदना देवी अपने पीछे दो पुत्र, एक पुत्री सहित भरा-पूरा परिवार छोड़ गई हैं। उनका अंतिम संस्कार शनिवार को सोन नदी के किनारे स्थित मुक्तिधाम पर किया जाएगा।

घटना की सूचना मिलते ही भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक भानु प्रताप शाही, जिलाध्यक्ष ठाकुर प्रसाद महतो, पूर्व जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश केसरी, जिला महामंत्री ओम प्रकाश गुप्ता, पूर्व महामंत्री विकास स्वदेशी, संतोष दुबे, एसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष लक्ष्मण राम, पूर्व विधायक प्रतिनिधि दयानंद सोनी, अशोक सेठ, विभूति भूषण चौबे, शहरी मंडल अध्यक्ष कुमार कनिष्क, ओम प्रकाश गुप्ता, विकास पांडेय, मनोज सोनी सहित बड़ी संख्या में भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने उनके आवास पहुंचकर शोक संवेदना प्रकट की। सभी ने शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

इधर, गांव के लालमन यादव, मोतीलाल यादव, श्यामलाल यादव, बुद्धिनारायण यादव, अवध यादव, प्रेमचंद यादव, दिवाकर यादव, विकास यादव, प्रकाश यादव, अजीत यादव, सुनील यादव, संतोष यादव सहित अन्य ग्रामीणों ने भी गहरा दुख व्यक्त किया है।

Shubham Jaiswal

“मैं शुभम जायसवाल, बीते आठ वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने विभिन्न प्रतिष्ठित अखबारों और समाचार चैनलों में प्रतिनिधि के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले पाँच वर्षों से मैं साप्ताहिक अखबार ‘झारखंड वार्ता’ से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ। पत्रकारिता मेरे लिए केवल पेशा नहीं बल्कि समाज और जनता के प्रति एक जिम्मेदारी है, जहाँ मेरी कलम हमेशा सच और न्याय के पक्ष में चलती है।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

छठ महापर्व पर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम, थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने दी क्षेत्रवासियों को शुभकामनाएं

नहीं रहे राम अवतार साह उर्फ साहू गुरुजी, शिक्षा जगत में शोक की लहर

थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने की समीक्षा बैठक, बोले- व्रतियों की सुरक्षा सर्वोच्च, असामाजिक तत्वों पर होगी सख्त कार्रवाई

बहनों ने व्रत रख कर मनाया भाईदूज,भाइयों के माथों पर तिलक कर बहनों ने की दीर्घायु की कामनाएं

श्री बंशीधर नगर में उधार पैसे मांगने पर बवाल, महिला समेत 3 लोगों पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगाने की कोशिश, आरोपी फरार

छठ पर्व की तैयारी का जायजा लेने पहुंचे एसडीपीओ, थाना प्रभारी को दिए कई आवश्यक दिशा-निर्देश