भाजपाइयों ने मनाई डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 123वीं जयंती, उनके आदर्शों पर चलने का लिया संकल्प; डॉ मुखर्जी एक सच्चे देशभक्त थे : पूर्व मंत्री
राष्ट्र के प्रति श्यामा प्रसाद मुखर्जी के योगदान को याद करते हुए पूर्व मंत्री रामचंद्र केसरी ने कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जन्म 6 जुलाई 1901 ई को कोलकाता के एक प्रतिष्ठित परिवार में हुआ था। वे अपने कुशाग्र बुद्धि के चलते मात्र 14 वर्ष के आयु में राजनीति में प्रवेश कर गए थे। 23 साल की उम्र में कोलकाता विश्वविद्यालय से स्नातक की उपाधि प्राप्त करके वह सबसे कम उम्र के कोलकाता विश्वविद्यालय के कुलपति रहे।
- Advertisement -