रमना(गढ़वा) :– भाजपा मंडल इकाई के द्वारा नगर उंटारी से चल के आई परिवर्तन रथ पहुंचने पर झारखंड प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी का गर्मजोशी से स्वागत किया गया.भाजपा नेत्री सह प्रमुख करुणा सोनी के नेतृत्व में सैकड़ो महिलाओं ने सामूहिक रूप से परिवर्तन रथ को पूजा पाठ कर विदा किया.इसके पूर्व कार्यकर्ताओं ने मानस मंदिर के समीप फूल-मालाओं से अभिनंदित किया.
मौके पर भाजपा नेत्री करुणा सोनी ने कहा कि परिवर्तन यात्रा को गांव-गांव तक ले जाकर मोदी सरकार की उपलब्धियों से जनता को अवगत कराना है.
साथ ही साथ हेमंत सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लेना है. राज्य सरकार की कार्यशैली से जनता त्रस्त है. राज्य की जनता बदलाव के मूड में हैं. उन्होंने परिवर्तन यात्रा के माध्यम से जन-जन तक अपनी बात पहुंचाने का आह्वान किया.
मालूम हो की
शनिवार को देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बंशीधर नगर में आयोजित कार्यक्रम के बाद बाबूलाल मरांडी, सांसद बीडी राम सहित कई भाजपा नेता गढ़वा लौटते समय परिवर्तन यात्रा में शामिल हुए.मौके पर मंडल अध्यक्ष बलजीत कुमार सोनी,जोखू सिंह, राकेश विश्वकर्मा, रूपनारायण यादव, सुमन गुप्ता,शंकर चंद्रवंशी,मुन्ना प्रजापति अजीत सोनी,रामकेवल पासवान,मंतोष पासवान,राजेश सिंह,प्रियांशु सहित कई लोग मौजूद थे.