---Advertisement---

भाजपाइयों ने सूर्या हांसदा की तुलना दिशोम गुरु शिबू से की,वि०स० में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जमकर नारेबाजी

On: August 25, 2025 8:41 PM
---Advertisement---

रिम्स टू के मामले को लेकर भी हंगामा,पूरक मानसून सत्र विवादों के भेंट चढ़ा

रांची: झारखंड विधानसभा के पूरा के मानसून सत्र के दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों में दो मुद्दों को लेकर जमकर नारेबाजी और हंगामा हुआ। जिसके कारण पूरक मानसून सत्र विवादों की भेंट चढ़ गई विधानसभा की कार्रवाई शुरू होने के पूर्व ही विपक्ष विधानसभा के प्रवेश द्वार पर ही प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। विपक्ष रिम्स टू की अधिग्रहित जमीन आदिवासियों को वापस करने की मांग और सूर्य हांसदा एनकाउंटर की जांच सीबीआई से कराने की मांग कर रहा था। इस दौरान सदन में सरकार ने हंगामे के बीच किसी तरह अपना विधायी कार्य पूरा कर लिया।

सदन की कार्यवाही जैसे ही प्रारंभ हुई विपक्ष इन मांगों को लेकर बेल में प्रवेश कर गया। सत्ता पक्ष के विधायक बेल में घुस आए। रिपोर्टिंग टेबल के दोनों ओर पक्ष और विपक्ष के विधायकों ने जमकर नारेबाजी की। स्पीकर रबींद्र नाथ महतो को सदन की कार्यवाही इस कारण दो-दो बार स्थगित करनी पड़ी।

विवाद फिर तब बढ़ा जब भाजपा विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी ने प्रथम अनुपूरक बजट पर पेश कटौती प्रस्ताव चर्चा के दौरान सूर्या हांसदा की तुलना गुरुजी से कर दी। उन्होंने कहा कि दिशोम गुरु आदिवासियों को महाजनी प्रथा, हड़िया-दारू व अन्य कुरीतियों से मुक्ति दिलाने का प्रयास किया। राज्य सरकार भी गुरुजी के नक्शे कदम पर चलने की बात कहती है। लेकिन शराब बेच कर राजस्व प्राप्त करने के लिए बड़े बड़े होर्डिंग्स लगाए जा रहे हैं। उन्होंने इसी क्रम में आगे कहा कि सूर्या हांसदा भी गुरुजी के नक्शे कदम पर चल रहा था। आदिवासियों की लड़ाई लड़ रहा था। इसके बाद सत्ता पक्ष के विधायक उताबले हो गए। बेल में घुस आए। कुछ देर तक बेल में पक्ष-विपक्ष के सदस्य नारेबाजी करते रहे।

अपराधि प्रवृति के व्यक्ति से गुरुजी की तुलना दुर्भाग्यपूर्णः राधाकृष्ण किशोर

इस पर संसदीय कार्यमंत्री राधाकृष्ण किशोर ने कहा कि एक अपराधी प्रवृत्ति के व्यक्ति की तुलना गुरुजी से करना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने सत्येंद्र नाथ तिवारी के बयान को कार्यवाही से बाहर करने की भी मांग की।

हेमलाल मुर्मू ने सूर्या हांसदा को अपराधी बताया

हेमलाल मुर्मू का कहना था कि सूर्या हांसदा प्रकरण को भाजपा हॉट केक के रूप में प्रस्तुत कर रही है। लेकिन वह अपराधी था। उस पर 25 से अधिक मुकदमे थे। हांसदा के मुद्दे को लेकर भाजपा आदिवासी कार्ड खेल रही है। अपराधी न हिंदू होता है न मुसलिम। न आदिवासी। अपराधी,अपराधी होता है।

कोर्ट का फैसला आने तक कोई अपराधी नहीं होता, गुरुजी भी तिहाड़ गए थेःबाबूलाल मरांडी

प्रतिपक्ष के नेता बाबूलाल मरांडी का कहना था कि राजनीतिक क्षेत्र में काम करनेवाले लोगों पर कई केस होते हैं। सूर्या हांसदा चार चार बार चुनाव लड़े। दिशोम गुरु शिबू सोरेन पर भी कई तरह के मुकदमे हुए। उन्हें तिहाड़ जेल भी जाना पड़ा। सीबीआई जांच करा लीजिए, दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा। किसी पर मुकदमा हो गया है तो उसे हम दोषी नहीं करार सकते। हम न्यायाधीश नहीं हैं।

सीबीआई केंद्रीय एजेंसी जांच करा ले भाजपाः राधाकृष्ण किशोर

द्वितीय पाली में जब अनुपूरक बजट पर चर्चा प्रारंभ होनेवाली थी, भाजपा विधायक नवीन जायसवाल ने सूर्या हांसदा एनकाउंटर की सीबीआई जांच और रिम्स टू की जमीन आदिवासियों को वापस करने की मांग करने लगे। इस पर वित्त सह संसदीय कार्यमंत्री राधाकृष्ण किशोर ने कहा कि राज्य सरकार सीबीआई जांच करा सकती है। हाईकोर्ट भी आदेश दे सकता है। लेकिन सीबीआई भी स्वतः संज्ञान लेकर जांच कर सकती है। सीबीआई केंद्रीय एजेंसी है, भाजपा क्यों नहीं खुद सीबीआई जांच करा लेती है।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now