सिसई (गुमला): सिसई विधानसभा सीट से भाजपा के डॉ अरुण उराँव ने प्रत्याशी के रूप में पूरे लाव लश्कर के साथ अपना नामांकन दाखिल किया।उनके नामांकन में हजारों महिला पुरुष शामिल हुए। वापसी में नागफेनी जगरनाथ मंंदिर के पास कार्यकर्ताओं के लिए जलपान का व्यवस्था किया गया था।
जहाँ पर उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि इस बार एनडीए प्रचंड बहुमत से जीत रही है, और राज्य में हमारी सरकार बनेगी। वे खासकर तीन मुद्दों को लेकर मैदान में उतरे हैं, पहला राज्य में दो लाख पचास हजार युवाओं को सरकारी नौकरी दिलाना,दूसरा जीतने के बाद सिसई विधानसभा के चारों प्रखंड में प्रशिक्षण केन्द्र संचालित कराना, जहाँ से शिक्षित युवक युतियाँ, प्रशिक्षण प्राप्त कर रोजगार से जुड़ेंगे। तीसरा भ्रष्टाचार को जड़ से समाप्त करना एवं जनता को उनके मूलभूत अधिकार दिलाना। इस सभा में हजारों महिला पुरुष कार्यकर्ता उपस्थित थे।