* बढ़ती ठंड के मद्देनजर उपायुक्त रांची ने दिए निर्देश
* सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा, राँची श्री रविशंकर मिश्रा ने धरनास्थल पर पहुंचकर दिव्यांगों के बीच किया कंबल वितरण
* जाकिर हुसैन धरना स्थल पर अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना दे रहा है संघ
रांची:- उपायुक्त,श्री राहुल कुमार सिन्हा के निर्देश पर अनिश्चितकालीन धरना दे रहे झारखंड दिव्यांग आंदोलन संघ के सदस्यों के बीच कंबल वितरण किया गया। सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा श्री रविशंकर मिश्रा ने जाकिर हुसैन धरना स्थल पहुंचकर दिव्यांगों के बीच कंबल वितरण किया। सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा, राँची श्री रविशंकर मिश्रा ने अनिश्चितकालीन धरना दे रहे झारखंड दिव्यांग संघ के सदस्यों से बातें की एवं उनकी मांगों को ध्यानपूर्वक सुना। उन्होंने सभी से अनुरोध किया कि ठंड को देखते हुए वो अपना धरना समाप्त कर दें।