अजीत कुमार रंजन
बिशुनपुरा (गढ़वा): शीतलहर और कड़ाके की ठंड को देखते हुए पतिहारी पंचायत की मुखिया रबैया फिरदौसी एवं मुखिया पति सह युवा समाजसेवी मुन्ना अंसारी द्वारा पंचायत क्षेत्र के वृद्ध महिला-पुरुषों के बीच हजारों कंबलों का वितरण किया गया।
कंबल वितरण कार्यक्रम के दौरान मुखिया के आवास पर जरूरतमंदों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। इस अवसर पर मुन्ना अंसारी ने कहा कि प्रत्येक वर्ष ठंड के मौसम में बुजुर्गों और जरूरतमंदों को कंबल वितरण किया जाता है, ताकि उन्हें ठंड से राहत मिल सके।

कंबल पाकर लाभार्थियों ने मुखिया रबैया फिरदौसी और मुन्ना अंसारी के प्रति आभार व्यक्त किया। उपस्थित लोगों ने कहा कि मुन्ना अंसारी सामाजिक कार्यों में हमेशा बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं और जरूरतमंदों की मदद के लिए तत्पर रहते हैं।











