गढ़वा: प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार नरेंद्र नारायण के द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान बीरबंधा पंचायत के नवादोहरी टोला में मुसहर परिवारों के बीच ठंड से राहत के लिए कम्बल का वितरण किया गया।

जिससे मुसहर परिवारों के बीच खुशी की माहौल देखी गई। साथ ही वहां के संबंधित डीलर को मुसहर परिवारों के बीच खाद्यान देने का भी निर्देश दिया गया। इस दौरान अंचला पंचायत के भुईयां टोली में भी कम्बल का वितरण किया गया।
