सिल्ली :- समाजसेवी श्याम सुंदर महतो ने नायक जोबला गांव में वृद्ध एवं असहाय लोगों के बीच 30 कंबल का वितरण किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि शीतलहरी को देखते हुए गरीब असहाय लोगों के बीच कम्बल का वितरण करना बहुत ही सौभाग्य की बात है वैसे लोग जो ठंड में उनके पास कम्बल ना रहने की वजह से ठंड के कारण उनकी मौत हो जाती है हम चाहेंगे कि अपने अपने क्षेत्र में जितने समाजसेवी है वह आगे बढ़कर गरीबों का सेवा करें। इस मौके पर सुबेन कोईरी, गंगाधर कोईरी, प्रथम महतो समेत कई ग्रामीण उपस्थित थे।
असहाय लोगों के बीच कम्बल वितरण किया गया












