जमशेदपुर: अखिल विश्व गायत्री परिवार नवयुग दल युवा प्रकोष्ठ एवं प्रज्ञा महिला मण्डल द्वारा डी. एस.एम. स्कूल फॉर एक्सीलेंस काशीडीह में राष्ट्रीय युवा दिवस क़े उपलक्ष्य पर 62 वां जमशेदपुर स्तरीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

यह शिविर इस लिए भी विशेष महत्व रखता है की झारखण्ड प्रान्त स्तरीय यह 8वां शिविर है। पूरे प्रान्त में 19 ज़िलों में एक दिन एक साथ यह रक्तदान शिविर आयोजित किया गया।

प्रातः 10 बजे आयोजित समारोह में उपस्थित मुख्य अतिथि स्वरूप समाज़सेवी एवं भाजपा क़े वरिष्ठ कार्यकर्त्ता आदरणीय अभय सिंह जी, विशिष्ट अतिथि, प्रो. एच. पी. शुक्ला पूर्व प्राचार्य एस पी इंटर कॉलेज परसुडीह, पू ट्रष्टि गायत्री शक्तिपीठ टाटानगर आदरणीय श्री दिनेश सिंह जी, मानगो पोस्ट ऑफिस क़े पोस्टमास्टर आ. श्री Rohit Marshel suren एवं गायत्री परिवार क़े वरिष्ठ कार्यकर्त्ता श्री शम्भूनाथ दूबे जी, श्री राजन गुप्ता जी एवं रक्तदान अभियान क़े सयोजक श्री संजीव सिन्हा जी क़े कर कमलों द्वारा दीप प्रज्वललन एवं देव अवहान क़े साथ शिविर का शुभारम्भ हुआ। आज का यह शिविर बहुत हीं महत्वपूर्ण है क्योंकि अखिल विश्व गायत्री परिवार क़े लिए यह 2026 का वर्ष कई संभावनाओं को ले कर आ रहा है।

यह वर्ष गायत्री परिवार क़े संस्थापक, संरक्षक वेदमूर्ति तपोनिष्ठ पंडित श्री राम शर्मा आचार्य जी क़े साधना का, वर्ष 1926 वसंत पर्व क़े दिन से प्रज्वालित एवं जिसकी आभा में निरंतर 24घंटे अखंड गायत्री महामंत्र क़े अनुष्ठान का, एवं जिनकी आँचल की छाया तले निरंतर पोषित 15 करोड़ की सदस्य संख्या वाले गायत्री परिवार की संरक्षक वंदनिया माता जी का शताब्दी वर्ष इसी वसंत पंचमी से प्रारम्भ हो रहा है।

वंदनीया माता जी को समर्पित यह आज का रक्तदान महायज्ञ उनकी शताब्दी वर्ष को समर्पित है।आज क़े रक्तदान शिविर में गायत्री परिवार क़े वरिष्ठ कार्यकर्त्ता रहीं प्रज्ञा महिला मण्डल की बहन स्वर्गीय श्रीमती गिरिजा दूबे जी क़े पुण्य स्मृति में भी समर्पित किया गया एवं कार्यकर्ताओं एवं अतिथिओं द्वारा भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर कुल 205 यूनिट रक्त संग्रह कर ब्लड बैंक जमशेदपुर को दिया गया।












