रांची: स्वस्थ नारी-स्वस्थ परिवार अभियान के तहत आज इटकी रोड, पिस्कामोड़ स्थित सिटी ट्रस्ट हॉस्पिटल एवं सिटी नर्सिंग कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर सिटी नर्सिंग होम के चेयरमैन डॉक्टर एम. एन. सिंह, निदेशक डॉक्टर मुकेश सिंह, प्राचार्या डॉक्टर मृणालिनी पांडेय एवं साधना कुजूर, छात्र क्लब चिकित्सक मंच (यूनिट/छात्र क्लब ग्रुप) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा तथा अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन झारखंड प्रदेश के अध्यक्ष पुरुषोत्तम सिंह राठौड़ उपस्थित रहे।
विशेषज्ञ चिकित्सकों की देखरेख में शुरू हुए इस शिविर में नर्सिंग कॉलेज के विद्यार्थियों एवं अन्य रक्तवीरों ने स्वेच्छा से 57 यूनिट रक्तदान किया।

मुख्य अतिथि डॉक्टर एम. एन. सिंह ने कहा कि “जब नारी स्वस्थ होगी, तभी परिवार, समाज और देश स्वस्थ होगा।” उन्होंने सभी रक्तदाताओं को सड़क दुर्घटनाओं से बचाव हेतु हेलमेट उपहार स्वरूप प्रदान किया और शपथ दिलाई कि “बिना हेलमेट बाइक नहीं चलाएंगे।”
डॉ. मृणालिनी पांडेय ने रक्तदान के महत्व और महिलाओं के स्वास्थ्य संबंधी उपयोगी टिप्स साझा किए। डॉ. मुकेश सिंह ने सभी अतिथियों और रक्तदाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया, वहीं शिव किशोर शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम के समापन पर रक्तदाताओं को प्रशंसा पत्र भेंट किए गए।
कार्यक्रम को सफल बनाने में विनीत मिश्रा, विवेक श्रीवास्तव, बबन सिंह, रितेश कुमार, नमन पंडित, सोनू केशरी और मनू सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।