गढ़वा:- अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन जिला गढ़वा द्वारा रविवार को वैश्य दिवस पर जिला मुख्यालय गढ़वा के पुरनचंद चौक स्थित वैश्य समाज के पुरोधा पूरणचंद की प्रतिमा पर मालार्पन एवम् गढ़वा ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर लगाकर 4 यूनिट रक्तदान किया गया। जिसमे जितेंद्र कश्यप, सुनील कश्यप, पवन कुमार तथा राहुल कुमार ने रक्तदान किया। इस शुभ अवसर पर वैश्य महासम्मेलन जिला अध्यक्ष रविंद्र प्रसाद जायसवाल जी ने बताया कि वैश्य दिवस एक महत्वपूर्ण और गर्वशील उत्सव है जो भारत में प्रति वर्ष मनाया जाता है। यह उत्सव वैश्य समाज के महत्वपूर्ण स्थान को समर्पित है और लोग इसे बड़े हर्ष और उत्साह के साथ मनाते हैं। इस दिन का महत्व विशेष रूप से उन व्यक्तियों के लिए है जो व्यवसाय करते हैं और व्यापार के क्षेत्र में निरंतर योगदान देते हैं।
वैश्य दिवस का आयोजन देश भर में अलग-अलग तरीकों से किया जाता है। व्यापारिक संगठन और समूह इस अवसर पर भव्य आयोजन करते हैं जिसमें व्यापारिक कार्यक्रम, सेमिनार्स, और विभिन्न प्रतियोगिताएं शामिल होती हैं। इसके अलावा, कुछ स्थानीय समाजों में रोजगार मेला भी आयोजित किया जाता है ताकि युवाओं को रोजगार के अवसर मिल सकें। वैश्य दिवस के अवसर पर व्यापारिक समूह और उद्योग के लोग अपने कामकाज और सफलताओं की प्रशंसा करते हैं। वे अपने संगठनों की सामर्थ्य, नवाचार, और साझेदारी की बातें साझा करते हैं जो कि समृद्धि और विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
मौके पर वैश्य महासम्मेलन के जिला महामंत्री उमेश कश्यप जिला उपाध्यक्ष संतोष केशरी, विनोद जायसवाल सचिव दौलत सोनी, मनीष गुप्ता, जिला कार्यसमिति सदस्य डॉ पतंजलि, राकेश गुप्ता, मनोज गुप्ता, संजय केशरी, जयशंकर काँस्यकर, संतोष कश्यप, नीरज कमलापुरी, सन्तोष अग्र्रवाल, लखन गुप्ता, सुनील कुमार, अदित्य गुप्ता, आकाश केशरी, शुभम केशरी, निर्मल केशरी, विनय कशयप, राजकुमार गुप्ता, अमित कशयप, विशाल गुप्ता, मोनू कशयप, आशीष कशयप, विनय कशयप, रूपेश गुप्ता, विकेश मधेसिया तथा अन्य लोग उपस्थित थे।