सिल्ली:- ‘आयुष्मान भव’ अभियान के तहत सिल्ली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किय गया। जिसमें रांची सदर अस्पताल के तकनीकी दल ने 10 यूनिट रक्त का संग्रह किया। शिविर में भरत देव साय, डॉ विवेक कुमार, बबिता केडीया, कल्पना केडिया, समीर रजक, आशा देवी, शुभम कुमार, निरज शर्मा,गुरुचरण कोइरी एवं श्रवण कोइरी समेत दस लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सिद्धेश्वर बास्के ने रक्तदान करने वालों को प्रशस्ति पत्र भेंट कर आभार व्यक्त किया। इस मौके पर डॉ विनीता, डॉ कोमल, डॉ मोना, छोटे लाल पटेल, सुरेंद्र नाथ महतो, संजीव कुमार महतो, लिपट कुमार, ब्रज किशोर महतो, एएनएम बबीता कुमारी समेत अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।