---Advertisement---

जमीन विवाद में खूनी संघर्ष: दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे, 10 गंभीर रूप से घायल

On: May 29, 2025 11:04 AM
---Advertisement---

मझिआंव (गढ़वा): थाना क्षेत्र के घुरुवा गांव में मंगलवार को जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले। इस हिंसक झड़प में दोनों ओर से कुल 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पहले पक्ष से खैरूद्दीन खान (60 वर्ष) और उनके पुत्र रेयाजुद्दीन (32 वर्ष) को गंभीर चोटें आई हैं। खैरूद्दीन के सिर में गहरी चोट लगी है, जबकि रेयाजुद्दीन के हाथ में गंभीर चोटें पाई गईं। इसके अलावा अली असगर को भी मामूली चोटें आई हैं। घायलों का इलाज मझिआंव रेफरल अस्पताल में डॉ. विनोद कुमार सिंह की देखरेख में किया जा रहा है।

वहीं दूसरे पक्ष से सफीर खान (50 वर्ष), अहदें आलम खान (20 वर्ष), शहीदे आलम (17 वर्ष), रींफत आरा, सानिया परवीन और मनजाहीं वीबी सहित सात लोग घायल हुए हैं। इन सभी का इलाज भी मझिआंव रेफरल अस्पताल में चल रहा है।

सूत्रों के अनुसार, विवाद काफी समय से चला आ रहा था और मंगलवार को यह विवाद हिंसक रूप में सामने आ गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और स्थिति पर नजर बनाए हुए है। गांव में तनाव का माहौल है, लेकिन स्थिति नियंत्रण में है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now