लापता नाबालिग का शव कुएं से बरामद, परिवार ने जताई हत्या की आशंका
गढ़वा:- हर ओर नए वर्ष की खुशियां मनाने की तैयारी चल रही है. सभी आने वाले साल का दिल खोल कर स्वागत को तैयार खड़े है. लेकिन गढ़वा के एक गाँव में मातम पसर गया है. हर ओर चीख पुकार सुनाई दे रही है. यह चीख पुकार इस लिए मची क्योंकि एक घर का चिराग ही इस जाते हुए साल में बुझ गया. फूल जैसे मासूम नौ वर्षीय बच्चे की किसी ने हत्या कर दी. हत्या के बाद उसके शव को घर से कुछ दूर कुएं में फेक दिया. बता दें कि 25 दिसंबर से छात्र अयान कुमार लापता था। उसकी खोजबीन लगातार की जा रही थी लेकिन कहीं कोई जानकारी नहीं मिली.
- Advertisement -