---Advertisement---

बोकारो: सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 2 नक्सली ढेर, 2 पुलिसकर्मी घायल; AK-47 सहित अन्य हथियार बरामद

On: January 22, 2025 6:46 AM
---Advertisement---

बोकारो: जिले के बेरमो अनुमंडल में पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों के सथ नक्सलियों की बुधवार (22 जनवरी 2025) को मुठभेड़ हो गई। इस  मुठभेड़ में जवानों ने 2 नक्सलियों को मार गिराया है। मुठभेड़ में 2 पुलिसकर्मियों के घायल होने की भी सूचना है। जवानों ने एक महिला और एक पुरुष नक्सली का बॉडी बरामद की है। फिलहाल नक्सलियों की शिनाख्त में पुलिस जुट गई है। सर्चिंग के बाद इलाके से जवानों को एक AK-47 और 2 इंसास रायफल भी मिला है।

बेरमो अनुमंडल के नक्सल प्रभावित पेंक नारायणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ऊपरघाट के बंशी एवं जरवा के जंगल में पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों की प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के नक्सलियों के साथ बुधवार अहले सुबह मुठभेड़ हो गई। समाचार लिखे जाने तक मुठभेड़ जारी है। मुठभेड़ में एक महिला और एक पुरुष नक्सली के मारे जाने की सूचना है। पुलिस ने चारों ओर से नक्सलियों को जंगल में घेर रखा है। मुठभेड़ में ढेर महिला नक्सली मंगलवार को चंद्रपुरा से पकड़े गए 15 लाख के इनामी हार्डकोर नक्सली रणविजय महतो की पत्नी बतायी जा रही है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now