---Advertisement---

बोकारो: समुदाय विशेष के घर से लापता किशोरी बरामद, तनाव

On: September 1, 2024 7:57 AM
---Advertisement---

बोकारो: तीन दिनों से लापता एक 15 साल की लड़की शनिवार को अल्पसंख्यक समुदाय के घर से बरामद की गई। घटना दुगदा थाना क्षेत्र के न्यू बीसीसीएल कॉलोनी की है। लड़की की बरामदगी के बाद क्षेत्र में दिनभर माहौल तनावपूर्ण रहा। हालांकि पुलिस-प्रशासन की मुस्तैदी से सांप्रदायिक सौहार्द कायम रहा। नाबालिग की मां ने बीते शुक्रवार को ही दुगदा थाना में अपनी पुत्री के दो दिनों से लापता होने का केस दर्ज कराया था। इस बीच स्थानीय ग्रामीणों एवं परिवार वालों के द्वारा खोजबीन के दौरान दुगदा स्थित एक कचरा चुनने वाले अल्पसंख्यक समुदाय के घर से किशोरी को बरामद किया गया।

सूचना मिलने पर भाजपा व बजरंग दल समेत आक्रोशित सैकड़ों ग्रामीण जमा हो गए और आरोपी पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग को लेकर दुगदा स्थित विनोद बिहारी महतो चौक के पास धनबाद-बोकारो मुख्य सड़क को घंटों भर जाम कर दिया। सड़क जाम के कारण वाहनों की कतार लग गई। राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। पुलिस के द्वारा उचित कार्रवाई करने का भरोसा दिए जाने के बाद सड़क जाम हटाया गया।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now