ख़बर को शेयर करें।

जिले में माओवादियों ने एक बार फिर अपनी उपस्थिति दर्ज करायी है꫰ चतरोचट्टी थाना क्षेत्र के कई इलाकों में माओवादियों ने पोस्टरबाजी कर दहशत फैलाने का काम किया है꫰ वहीं पोस्टरबाजी की घटना के बाद क्षेत्र के लोग सहमे हुए हैं꫰

पुलिस और अर्धसैनिक बलों ने बहुत हद तक नक्सलियों की कमर तोड़ दी है, लेकिन, मौका मिलते ही नक्सली अपनी हरकतों से बाज नही आते हैं꫰