---Advertisement---

Bokaro: पुलिस ने दो शातिर बाइक चोरों को पकड़ा, 45 बाइक बरामद

On: March 11, 2025 3:14 PM
---Advertisement---

बोकारो: बाइकों की चोरी के बढ़ते मामलों को लेकर बोकारो एसपी मनोज स्वर्गीयारी गंभीर हो गए और सिटी DSP आलोक रंजन की देखरेख में एक SIT का गठन किया। इसके बाद पुलिस को बहुत बड़ी सफलता गुप्त सूचना के आधार पर मिली।तकनीकी साक्ष्य और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अनुसंधान करते हुए दो कुख्यात वाहन चोरों को गिरफ्तार किया। जिनके पास से 45 बाईकें बरामद की गई है।

गिरफ्तार अपराधियों के नाम मो. परवेज और मो. मासूम अंसारी बताये गये। दोनों ने कबूल किया कि उन्होंने बोकारो शहरी क्षेत्र और आसपास के इलाकों से कई बाइक चुराई थीं। पुलिस की कार्रवाई के दौरान उनके कब्जे से विभिन्न कंपनियों की 45 बाइक बरामद की गई। इन बाईकों को वे कथारा, तेनुघाट, गोमिया और पेटरवार थाना क्षेत्रों में छिपाकर रखे थे। ये वाहन चोरी के बाद अवैध रूप से कोयला ढुलाई और अन्य गैरकानूनी कार्यों में उपयोग किए जा रहे थे।

इनकी गिरफ्तारी के बाद इस धंधे से जुड़े लोगों में हड़कंप मच गया है संभावना व्यक्त की जा रही है कि पुलिस की अगली कार्रवाई उनके और सहयोगियों के खिलाफ होगी और और भी इस धंधे से जुड़े लोग पुलिस की गिरफ्त में आ सकते हैं।

SP ने आम जनता से अपील की है कि वे अपने वाहनों को सुरक्षित स्थानों पर पार्क करें, अतिरिक्त लॉक का उपयोग करें और सीसीटीवी कैमरों का अधिक से अधिक प्रयोग करें। दुकानदारों, स्कूलों, कॉलेजों और अन्य प्रतिष्ठानों को भी निगरानी के लिए कैमरे लगाने की सलाह दी गई है।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now