---Advertisement---

कोयले के काले कारोबार को लेकर फिर दहला कोयलांचल, केंदुआडीह के गंसाडीह में बमबाजी और फायरिंग

On: September 7, 2023 2:07 AM
---Advertisement---

धनबाद : एक ओर कोयला चोरी रोकने के लिए टास्क फोर्स की बैठक चल रही थी, वहीं दूसरी ओर कोयले के काले कारोबार में वर्चस्व को लेकर बमबाजी और फायरिंग हो रही थी ꫰ गनीमत यह है कि इस घटना में किसी को नुकसान नही पहुँचा, बमबाजी और गोलीबारी सिर्फ दहशत फैलाने के मक़सद से की गई ꫰ वहीं घटना के बाद केंदुआडीह पुलिस जाँच के नाम पर लाठी पीटने में जुटी है, कारवाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है ꫰

कतरास, तेतुलमारी, महुदा, बाघमारा, भाटडीह, झरिया, सिंदरी के गोशाला, निरसा समेत दर्जनों इलाकों में धड़ल्ले से अवैध खनन कर कोयला चोरी किया जा रहा है ꫰

टास्क फोर्स की बैठक में चोरी रोकने के लिए आदेश पारित किये गए, थानेदारों को अवैध खनन की जगहों को चिन्हित करने और खदानों के मुहाने को बंद करने का आदेश दिया गया है ꫰ लेकिन ऐसे फैसले पहले कई बार लिये गये हैं, पर ना तो अवैध खनन रूका ना ही कोयले की चोरी ꫰

थानेदारों की मिलीभगत

ग्रामीण सीधे तौर पर थानेदारों के ही कोयला चोरी में शामिल होने का आरोप लगाते रहे हैं, भ्रष्ट थानेदारों के भरोसे कोयला चोरी पर लगाम लगना मुश्किल है और इसी कारण कोयला माफियायों को किसी का भय नही है ꫰ आये दिन माफिया मनमानी करते रहते हैं ꫰

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें