---Advertisement---

झारखंड में हाड़ कपाने वाली ठंड, 7 जिलों में शीतलहर का अलर्ट

On: November 11, 2025 1:38 PM
---Advertisement---

Jharkhand Weather Update: हिमालय की 4000 मीटर ऊंची चोटियों पर हुई ताजा बर्फबारी और ला-नीना का असर झारखंड के मौसम पर भी दिखाई देने लगा है। नवंबर के दूसरे सप्ताह की शुरुआत में ही राज्य में शीतलहर की दस्तक हो गई है। मौसम विभाग के अनुसार, इस बार नवंबर से लेकर फरवरी तक ठंड का प्रकोप पिछले वर्षों की तुलना में अधिक रहने की संभावना है।

दो से तीन डिग्री तापमान गिरने की संभावना

सोमवार को राज्य का सबसे ठंडा स्थान लातेहार रहा, जहां न्यूनतम तापमान गिरकर 10.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि राज्य में अगले 24 घंटे के भीतर न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री तक की और गिरावट हो सकती है। इसके चलते राज्य के कई हिस्सों में शीतलहर जैसी स्थिति बनी रह सकती है।

इन जिलों में विशेष सतर्कता

मंगलवार और बुधवार को पलामू, गढ़वा, चतरा, लातेहार, गुमला, लोहरदगा और सिमडेगा जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है। सुबह के समय कुहासा और धुंध की स्थिति भी बने रहने की संभावना है, जिससे दृश्यता प्रभावित हो सकती है।

ला-नीना से क्यों बढ़ रही ठंड

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, इस बार प्रशांत महासागर के पेरू तट पर ला-नीना की स्थिति विकसित हुई है। इसके चलते सर्द हवाएँ अधिक समय तक सक्रिय रहेंगी और तापमान सामान्य से नीचे बना रहेगा। आमतौर पर झारखंड में दिसंबर और जनवरी में कड़ाके की ठंड पड़ती है, लेकिन इस बार नवंबर में ही ठिठुरन बढ़ गई है।

लोगों को दी गई सावधानी की सलाह

मौसम विभाग ने लोगों को सुबह-शाम बाहर निकलते समय गर्म कपड़ों का प्रयोग करने, बच्चों और बुजुर्गों को ठंड से बचाने की सलाह दी है। किसानों को भी खेतों में देर शाम तक काम न करने की हिदायत दी गई है, ताकि ठंड से होने वाली बीमारियों से बचाव किया जा सके।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now