ख़बर को शेयर करें।

रांची: दिल्ली में आयोजित यूथ बुरगोविंग फुटबॉल लीग मैच (अंडर-12) में झारखण्ड की बालिका टीम दिल्ली में हावी रही, वहीं बालक टीम कड़े मुकाबले में ० -1 से हारकर उपविजेता बने रहा । विगत 3 अक्टूबर से चलने वाली लीग मैच में झारखण्ड की बालक-बालिका टीम लगातार शानदार प्रर्दशन कर जीत का परचम लहराये । झारखण्ड के गुमला जिलान्तर्गत बिशुनपुर के स्वामी विवेकानंद स्कूल की टीम ने दिल्ली में आयोजित लीग मैच में प्रतिदिन शानदार जीत हासिल कर एक नया इतिहास कायम किया है । इतिहास रचने में वेस्ट प्लेयर ओभर ऑल द मैच सुश्री देवन्ती उरांव एंव संजना उरांव को तथा वहीं ऑल ओभर हॉई स्कोरर जागृति उरांव को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया । इस लीग मैच में कुल 8 टीम बालक एंव 8 बालिका टीम मौजूद थे । बिशुनपुर में आयोजित जनजातीय ग्रामीण ओलम्पिक-2023 से चयनित प्रतिभावान खिलाड़ियों को विगत 1 अक्टूबर को दिल्ली के लिए रवाना किया गया था, जिसमें सुश्री विनीता कुमारी, सृष्टि कुमारी, राधिका कुमारी, आस्था एक्का, शोभा उरांव, रश्मि कुजूर, प्रिन्सी उरांव, वहीं बालक टीम से नितेश मुण्डा, प्रियांशु भगत, सुमेल लकड़ा, आयुष लोहरा, आर्यन कुजूर, श्याम मुण्डा, सुशान्त मुण्डा, परमानंद उरांव, अनुज उरांव, अंशु कुमार सिंह इत्यादि एंव कोच में रोशन उरांव, नंदलाल टाना भगत, कलावती कच्छप, सुमा कच्छप टीम का नेतृत्व किये ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *