---Advertisement---

15 वर्षों से चला आ रहा भूमि विवाद सुलझा, थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार की पहल से दोनों पक्षों ने मिलाया हाथ

On: May 21, 2025 6:07 PM
---Advertisement---


शुभम जायसवाल

गढ़वा (धुरकी):– धुरकी थाना क्षेत्र अंतर्गत बीरबल गांव में सूर्य मंदिर से संबंधित लगभग 15 वर्षों पुराना भूमि विवाद आखिरकार शांतिपूर्वक सुलझा लिया गया। इस जटिल और लंबे समय से चले आ रहे विवाद का समाधान थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार की सूझबूझ, दृढ़ इच्छाशक्ति और संवाद के माध्यम से संभव हो पाया।

गांव के निवासी प्रसिद्ध प्रजापति और उनके परिवार तथा अन्य ग्रामीणों के बीच यह विवाद मंदिर की जमीन को लेकर कई बार प्रशासनिक हस्तक्षेप, भूमि मापी और कानूनी कार्रवाइयों के बावजूद नहीं सुलझ पाया था। लेकिन बुधवार को थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने दोनों पक्षों को आमने-सामने बैठाकर सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में समाधान का मार्ग प्रशस्त किया।

इस बैठक में पूर्व जिला परिषद सदस्य नंद गोपाल यादव, प्रखंड प्रमुख अजय साह, मुखिया इंद्रजीत कुशवाहा, सूर्य मंदिर बीरबल समिति के अध्यक्ष देवराज प्रजापति सहित कई सम्मानित ग्रामीण उपस्थित थे। दोनों पक्षों ने आपसी सहमति से विवादित भूमि की सीमा तय कर लिखित सहमति प्रदान की। इस अवसर पर सहायक पुलिस निरीक्षक सईद जुबैर अहमद और थाना बल के अन्य जवान भी मौजूद थे।

स्थानीय ग्रामीणों ने थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि उनकी सक्रियता से गांव में वर्षों से फैला तनाव समाप्त हुआ है। इस पहल ने यह साबित कर दिया कि आपसी संवाद और प्रशासन की सकारात्मक भूमिका से किसी भी जटिल विवाद को शांतिपूर्वक हल किया जा सकता है।

थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने भी कहा कि समाज में शांति और सौहार्द बनाए रखना पुलिस की प्राथमिक जिम्मेदारी है, और यदि जनता सहयोग करे, तो हर समस्या का समाधान संभव है। यह समाधान न सिर्फ एक पुराने विवाद का अंत है, बल्कि सामाजिक एकता और प्रशासनिक दक्षता का भी उदाहरण बन गया है।

बता दे कि थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार न सिर्फ एक कुशल प्रशासक हैं, बल्कि एक संवेदनशील और दूरदर्शी पुलिस अधिकारी के रूप में भी जाने जाते हैं। उनके नेतृत्व में धुरकी थाना क्षेत्र में कानून व्यवस्था मजबूत हुई है और सामाजिक सौहार्द को बढ़ावा मिला है। उपेंद्र कुमार हर विवाद को सिर्फ कानूनी नहीं, बल्कि मानवीय दृष्टिकोण से भी देखते हैं, यही कारण है कि वे जनता के बीच विश्वास और सम्मान हासिल करने में सफल रहे हैं।

Shubham Jaiswal

“मैं शुभम जायसवाल, बीते आठ वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने विभिन्न प्रतिष्ठित अखबारों और समाचार चैनलों में प्रतिनिधि के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले पाँच वर्षों से मैं साप्ताहिक अखबार ‘झारखंड वार्ता’ से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ। पत्रकारिता मेरे लिए केवल पेशा नहीं बल्कि समाज और जनता के प्रति एक जिम्मेदारी है, जहाँ मेरी कलम हमेशा सच और न्याय के पक्ष में चलती है।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

नगर ऊंटारी रेलवे स्टेशन पर टिकट एजेंसी पर अवैध वसूली का आरोप,यात्रियों ने किया हंगामा, स्टेशन में की लिखित शिकायत

श्री बंशीधर नगर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: वाहन चेकिंग में पान मसाला लोड तीन वाहन जब्त, दस्तावेज जांच हेतु भेजे गए

गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और अच्छे संस्कार से ही बनेगा सशक्त भारत – आनंद प्रकाश

एमके इंटरनेशनल स्कूल में बच्चों ने केककाट कर धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस, विद्यार्थियों ने दी शानदार प्रस्तुतियां

ब्रेकिंग : केतार में कर्मा पूजा पर पंडा नदी में बड़ा हादसा: स्नान के दौरान दो नाबालिग लड़कियों की मौत, तीन सुरक्षित

श्री बंशीधर नगर में स्थानांतरित इंस्पेक्टर रतन कुमार सिंह को भावपूर्ण विदाई, जितेंद्र कुमार आजाद का हुआ स्वागत