मुंबई: बॉलीवुड स्टार सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने दोनों शूटरों को गुजरात के भुज से गिरफ्तार कर लिया है। इन दोनों आरोपियों ने बाइक पर सवार होकर सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग की थी।
मुंबई क्राइम ब्रांच ने मंगलवार (16 अप्रैल) को गिरफ्तारी की सूचना दी। जानकारी के मुताबिक आरोपियों का नाम विक्की गुप्ता और सुनील पाल है। बताया जा रहा है कि आरोपी बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के रहने वाले हैं। अब इन आरोपियों को मुंबई लाने की तैयारी चल रही है।
#WATCH | Two accused identified as Vicky Gupta and Sagar Pal were arrested by the Mumbai Crime Branch from Gujarat's Bhuj, in connection with the firing incident outside the residence of actor Salman Khan.
सोमवार (15 अप्रैल) को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई ने इस घटना की जिम्मेदारी ली थी। अनमोल बिश्नोई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ये बताया कि इस घटना में उसकी गैंग का हाथ है। 1998 के काले हिरण शिकार केस के बाद मामले में सलमान खान को ये धमकियां मिलती रही हैं।