सिद्धू कानू को नमन कर आजसू नेता कृतिवास मंडल ने कहा, अपने वजूद को बचाने के लिए एक उलगुलान..!

Estimated read time 0 min read
Spread the love

जमशेदपुर :हलुदबनी सिदो कान्हो चौक में आज हुल दिवस के अवसर पर सिदो कान्हू के आदमकद प्रतिमा पर आजसू पार्टी के जिला सचिव सह केन्द्रीय महासचिव आरटीआई कार्यकर्ता संघ के श्री कृतिवास मंडल के द्वारा फूल माला पहनाकर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।

इस अवसर पर श्री मंडल ने कहा कि सिदो कान्हू ने अंग्रेजों के खिलाफ नारा दिया था कि अंग्रेजों हमारी माटी छोड़ो और अंग्रेजों के छक्के छुड़ा दिया गया था

श्री मंडल ने कहा कि अब हमारी लड़ाई अपनी वजूद को बचाने के लिए है और अपने हक अधिकार के लिए है और इसे बचाने के लिए हमें और एक उल गुलान करने की जरूरत है

इस अवसर पर संतोष करूवा,सावन मुर्मू,अभिराम सामंत, अर्जुन महतो एवं अन्य मौजूद थे