बिहार लोक सेवा आयोग ने 67वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का अंतिम परिणाम आज (शनिवार) को जारी कर दिया। 67वीं पीटी और मुख्य परीक्षा के बाद अंतिम तौर पर 2090 अभ्यर्थी मौखिक साक्षात्कार में शामिल हुए थे। इनमें से 799 को 67वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में अंतिम तौर पर सफल घोषित किया गया। इस परिणाम के साथ राज्य को बिहार प्रशासनिक सेवा के 88 और बिहार पुलिस सेवा के 20 अधिकारी मिल गए हैं।